सेवानिवृत्ति के दिन ही मिलेगा पेंशन आदेश
विद्युत कंपनी की अभिनव पहल
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को अब सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन पे-आर्डर सौंप दिया जाएगा। इसे इसी माह लागू करने के लिये एक विशेष कार्य-योजना बनाई गयी है। यह सुनिश्चत किया जा रहा है कि मार्च माह से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ सौंप दिया जाये। दिसंबर 2016 तक कंपनी से 744 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे। अब सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व से संबंधित कर्मियों की पेंशन के आदेश जारी करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
कंपनी के कार्पोरेट तथा मैदानी कार्यालयों में गत वर्ष से इस वर्ष जनवरी के दौरान 125 पेंशन प्रकरण लंबित थे। इनमें से जनवरी माह में 80 तथा फरवरी माह में 41 प्रकरण में पीपीओ जारी कर दिए गए हैं।
मुकेश मोदी