भारतीय पुलिस सेवा के 5 अधिकारी का ग्रेड-पे स्वीकृत
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2007 के 5 अधिकारी को एक जनवरी, 2016 से कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड-पे बेण्ड स्वीकृत किया है। श्री कुमार सौरभ पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर, श्रीमती रुचिका जैन वर्तमान में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर, श्री सचिन कुमार अतुलकर पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमती कृष्णावेनी देशावातु सेनानी 34वीं वाहिनी विसबल धार एवं श्री जे.एस. राजपूत पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड-पे-बेंड-3 15600-39100 और 7600 ग्रेड-पे दिया गया है।
संतोष मिश्रा