बाइक सवार 45 मिनट तक तड़पता रहा...देखती रही पुलिस
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने मानवता को ताक पर रख दिया। मंगलवार को विधानसभा के सामने गलत साइड से आ रहा बाइक सवार विकास प्रसाद लो फ्लोर बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 22 साल का विकास बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद विकास 45 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा। इससे पहले वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रूट लगा हुआ था।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को लगाया गया था लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर इस तरह मशगूल थे कि उन्होंने घायल विकास पर ध्यान देने की जहमत भी नहीं उठाई। विकास सड़क पर 45 मिनट तक तड़पता रहा और पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा के इंतजाम में लगे रही।मुख्यमंत्री का काफिले गुजरने के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है।
विधानसभा भवन के सामने सड़क हादसे और उसके बाद हुए घटनाक्रम से अत्यंत आहत हूँ। घायल नौजवान की अस्पताल में मृत्यु होने पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।