top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << समाधान ऑनलाइन में नागरिकों की कई समस्याएँ सुलझीं

समाधान ऑनलाइन में नागरिकों की कई समस्याएँ सुलझीं



मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने समाधान ऑनलाइन में आज नागरिकों के लंबित मामलों का समाधान करवाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अन्य व्यस्तता के कारण मुख्य सचिव ने इस मासिक कार्यक्रम में खरगोन जिले के श्री चंपालाल को पशु शेड के निर्माण के लिए राशि देने में हो रहे विलंब के लिये एक माह में परीक्षण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कलेक्टर को प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

आज श्योपुर जिले की आवेदिका श्रीमती मनोज बाई सहित अन्य आवेदकों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला। मुख्य सचिव श्री डिसा ने विलम्ब के दोषी लिपिक को दं‍डित करने के निर्देश दिए।

रायसेन जिले के श्री वीरेंद्र सिंह की कक्षा दसवीं की अंक-सूची में सुधार करने को कहा गया। मुख्य सचिव ने दो मामले में आवेदकों को देर से मिली राशि ब्याज सहित दिलवाने के निर्देश दिए। श्रीमती कमला बाई को भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की राशि 1 लाख 9 हजार का भुगतान प्राप्त हुआ। मुख्य सचिव ने इस प्रकरण में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि आवेदक को ब्याज की राशि भी दी जाए। भोपाल निवासी श्री राजाराम चौकसे से अयोध्या एक्सटेंशन में सीनियर एमआईजी भवन पर सर्विस टेक्स लागू न होने पर भी वसूल की गई राशि वापिस करवाई गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आठ वर्ष बाद वापस की गई राशि 27 हजार 670 का ब्याज भी दिया जाए।

उमरिया जिले की ग्राम पंचायत बरखेड़ा के अनिल शुक्ला के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के लिए अधिग्रहीत उनकी भूमि पर लगे 449 पेड़ का मुआवजा अभी तक नहीं मिलने के प्रकरण में कलेक्टर उमरिया को मुआवजा भुगतान की तत्काल कार्यवाही के लिये कहा गया। अलीराजपुर जिले के श्री भारत सिंह किरला ने डेढ़ वर्ष पूर्व करवाये गये नलकूप खनन का अनुदान दिलवाने का आग्रह किया। बड़वानी जिले के ग्राम रानीपुर कहार निवासी श्री रणछोड़ ने प्रथा साख सहकारी संस्था में जमा करवाये 40 हजार रुपये का भुगतान करवाने का निवेदन किया। प्रकरण में अवगत कराया गया कि आवेदक को राशि का भुगतान किया जा चुका है।

बैतूल के ग्राम हरीढ़ाना की श्रीमती अनिताबाई धुर्वे ने सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु प्रकरण में कलेक्टर बैतूल द्वारा स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि के भुगतान का निवेदन किया। कलेक्टर ने बताया कि आवेदिका के खाते में राशि जमा करवाई जा चुकी है। राशि जारी करवाने में हुए विलंब पर मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग को ऐसे प्रकरणों के लिए कलेक्टर स्तर पर पर्याप्त राशि सतत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

अंतत: मिला मुआवजा , दोषी एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

मुख्य सचिव ने सतना जिले के श्री भरत लाल पटेल को जब बताया कि उसकी पत्नी की सर्पदंश से हुई मौत के मुआवजे की 50 हजार की राशि का भुगतान हो गया है, तो आवेदक की आँखें नम हो गईं। दरअसल यह राशि 14 वर्ष बाद आवेदक को मिल सकी। श्री भरत की पत्नी सुभद्राबाई की मृत्यु 14 जुलाई 2002 को हुई थी। मुख्य सचिव ने प्रकरण में विलंब के दोषी तत्कालीन एसडीएम श्री आर.के. बागरी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
अशोक मनवानी/संदीप कपूर

 

Leave a reply