उच्च शिक्षा राज्य मंत्री जोशी ने ताइक्वांडो खिलाड़ी कु. लतिका को किया सम्मानित
उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने ताइक्वांडो खिलाड़ी कु. लतिका भण्डारी को शॉल-श्रीफल, स्पोर्ट-किट और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कु. भण्डारी को तीन लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिलवाया जायेगा। लतिका ने गुवाहाटी में हुए साउथ एशियन गेम्स में ताइक्वांडो में स्वर्ण-पदक प्राप्त किया है।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के बी.पी.ई. द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. लतिका कई राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण-पदक प्राप्त किये हैं। वे ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में दो वर्ष से स्वर्ण-पदक जीत रही हैं।
श्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि प्रदेश की खेल प्रतिभाएँ उभरकर सामने आ रही हैं।
राजेश पाण्डेय