top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विधायक ट्रॉफी व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विधायक ट्रॉफी व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ



उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सरस्वती विद्या मंदिर, कोटरा में विधायक ट्रॉफी व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 8 टीम शामिल हो रही हैं। विजेता टीम को 5000 और उप विजेता टीम को 2100 रुपये का पुरस्कार और ट्रॉफी दी जायेगी।

गुप्ता ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक ट्रॉफी खेल करवाने के लिये खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे खेल-कूद गतिविधियाँ बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि पार्षद स्कूलों में खेल सुविधाएँ विकसित करवाने में सहयोग करें। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय

 

Leave a reply