मुख्यमंत्री चौहान ने संत रविदास जयंती पर दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि संत रविदास ने भाईचारे का जो संदेश दिया था वह आज भी प्रासंगिक है।
श्री चौहान ने कहा है कि समाज में सहिष्णुता और समानता के लिये संत रविदास द्वारा किये गये कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने आव्हान किया कि समाज में जातीय भेदभाव को समाप्त करने के लिये संत रविदास द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
श्री चौहान ने प्रदेश के नागरिकों से संत रविदास के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा ग्रहण करने का आग्रह किया है।
एएस