top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल आगमन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल आगमन



राज्यपाल यादव और मुख्यमंत्री चौहान ने की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज भोपाल आगमन पर राज्यपाल श्री रामनरेश यादव एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आत्मीय स्वागत और अगवानी की। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी आयीं।

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता, महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक सर्वश्री विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, सुरेन्द्रनाथ सिंह, विष्णु खत्री, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रमन सिंह सिकरवार भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का राज्यपाल श्री यादव और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमान तल पर पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विमान तल से शेरपुर जिला सीहोर में आयोजित किसान महा-सम्मेलन में शामिल होने के लिये हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।
अजय वर्मा

 

Leave a reply