प्रयोगशाला में 40 हजार बिजली मीटर की जाँच
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की जाँच के विशेष अभियान में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने अप्रैल, 2015 से अपने कार्य-क्षेत्र में 40 हजार बिजली मीटर की जाँच की है।
जाँच का कार्य कम्पनी के गोविंदपुरा स्थित कार्यालय में बनी प्रयोगशाला में किया गया। प्रयोगशाला को राष्ट्रीय परीक्षण और अंश-शोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड द्वारा अधिमान्यता दी गयी है। जाँचे गये बिजली मीटर को जाँच प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।
मुकेश मोदी