विधानसभा तैयारियों की मुख्य सचिव ने समीक्षा की
23 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की विभिन्न शासकीय विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने की। विधानसभा सत्र 23 फरवरी से 1 अप्रैल तक चलेगा। इसमें कुल 23 बैठकें होंगी। बैठक में सत्र में रखे जाने वाले संभावित विधेयकों, शून्य काल, सूचना आश्वासनों तथा लोक लेखा समिति की सिफारिशों की समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा विभागवार की गई। इस मौके पर विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव उपस्थित थे।
संदीप कपूर