top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जनसंकल्प और मंथन साफ्टवेयर का प्रस्तुतिकरण

जनसंकल्प और मंथन साफ्टवेयर का प्रस्तुतिकरण



मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा के समक्ष  मंत्रालय में हुई एक बैठक में जन संकल्प -2013 और मंथन-2014 से संबंधित विकसित किए गए साफ्टवेयर के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। यह साफ्टवेयर जनसंकल्प और मंथन के बिंदुओं पर शासकीय विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण देने और इसकी जानकारी समग्र रुप से देने में सक्षम होगा।

मुख्य सचिव श्री डिसा ने विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि 29 फरवरी तक जनसंकल्प और मंथन से संबंधित की गई कार्यवाही का पूर्ण ब्यौरा अपलोड कर लें। इसके पश्चात सामान्य प्रशासन विभाग से दिये गये पासवर्ड के माध्यम से विभिन्न विभाग प्रमुख स्वयं समीक्षा कर सकेंगे। बैठक में बताया गया कि जनसंकल्‍प और मंथन के अधिकांश बिंदुओं पर कार्यवाही पूरी कर ली गई है।
अशोक मनवानी

 

Leave a reply