top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << उद्योगों / सर्विस हेतु उद्योग आधार ऑन लाईन पंजीयन प्रारंभ

उद्योगों / सर्विस हेतु उद्योग आधार ऑन लाईन पंजीयन प्रारंभ



 महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि अब जो व्यक्ति सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम आसानी से स्थापित कराना चाहते वे उद्योग आधार मेमोरेण्डम ऑन लाइन फाईल सुनिश्चित कर सकते है। अब पार्ट 1 एवं पार्ट 2 पंजीयन ऑन लाइन प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है। दोनों पंजीयन के स्थान पर अब एक ही पंजीयन उद्योग आधार ऑन लाईन कर सकते है। उद्योग आधार हेतु जानकारी हेतु आधार कार्ड और बैंक खाते का डिटेल की जरूरत होती है। उद्योग आधार ऑन लाइन हेतु पोर्टल www.mpindustry.gov.in पर उपलब्ध है।
रवि

Leave a reply