top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा



मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज मंत्रालय में एक बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आगामी 18 फरवरी की मध्यप्रदेश यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्राम शेरपुर जिला सीहोर में में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं।

मुख्य सचिव श्री डिसा ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। प्रमुख रूप से सीहोर जिले के सभा स्थल, मंच व्यवस्था, पार्किंग के इंतजाम, किसानों एवं आमजन के बैठने की व्यवस्था, विशिष्ट व्यक्तियों, जन-प्रतिनिधियों और मीडिया की बैठक व्यवस्था पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पेयजल, अस्थायी शौचालय और र्फ्स्ट एड व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को सुनने के लिए भोपाल और सीहोर के अलावा निकटवर्ती जिलों के नागरिकों का भी आगमन होगा। इसके अनुसार ही आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री पी.सी. मीना, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क श्री एस. के. मिश्रा, प्रमुख सचिव खाद्य श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की, कमिश्नर भोपाल श्री एस.बी. सिंह, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन एवं कलेक्टर सीहोर श्री सुदाम खाड़े उपस्थित थे।
अशोक मनवानी

Leave a reply