नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिता परीक्षाएं 12 से 27 फरवरी के मध्य होंगी
सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 से 27 फरवरी के मध्य सम्पादित की जाएंगी। बाह्य मूल्यांकन कर्ताओं के कार्य आदेश विकास खण्ड के अंतर्गत उत्कृष्ठ विद्यालय से प्राप्त करें। जिन संस्थाओं में बाहृय मूल्यांकन कर्ताओं की डयूटी लगाई गई है संबंधित प्राचार्य विशेष वाहक भेजकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परीक्षा शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय सीमा में प्रायोगिक परीक्षाएं सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।
रवि