मदरसा बोर्ड शुरू करेगा कौशल उन्नयन कार्यक्रम
म.प्र. मदरसा बोर्ड द्वारा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए कौशल उन्नयन कार्यक्रम में उपाधि और प्रमाण-पत्र कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे। इसमें ऐसे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे जो अपनी शिक्षा को किन्हीं कारणों से बीच में छोड़ चुके थे। वह विद्यार्थी इस कोर्स को करने के बाद सीधे बी.कॉम, बी.ए. की उपाधि इग्नू से प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से उर्दू पत्रकारिता का कोर्स प्रारंभ करने की नीति भी तैयार करवायी जा रही है।
राजेश पाण्डेय