पंजीयन के आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे अन्तिम तिथि 31 मार्च
मदरसों की मान्यता, मान्यता नवीनीकरण और समिति
उज्जैन । मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार अब मदरसों की प्रथम मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, समिति पंजीयन और समिति नवीनीकरण के आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। सत्र 2016-17 के लिये ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2016 निर्धारित की गई है। पंजीयन की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित होगी। फीस चार्ट एवं विस्तृत निर्देश की जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत वेब साइट www.mpmadarsaboard.com पर उपलब्ध है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त मदरसों को नियमित रूप से नवीनतम निर्देशों के लिये मदरसा बोर्ड की वेब साइट के अवलोकन के निर्देश दिये हैं। साथ ही डीईओ द्वारा जिले के सभी विकास खण्डों के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक और संकुल प्राचार्यों को ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी सभी मदरसों को उपलब्ध कराने के साथ ही सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं।