विज्ञान एवं अध्यात्म पर तीन-दिवसीय वैचारिक कुम्भ का शुभारंभ 12 फरवरी को
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल, विज्ञान भारती, नई दिल्ली एवं स्वामी विवेकानन्द योग एवं अनुसंधान संस्थान, बैंगलुरु द्वारा 'विज्ञान एवं अध्यात्म'' विषय पर तीन-दिवसीय वैचारिक कुम्भ 12 से 14 फरवरी को भोपाल में होगा। रवीन्द्र भवन में 12 फरवरी की प्रात: 10 बजे होने वाले शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण गोपाल जी, संघ सह-सरकार्यवाह होंगे। अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
वैचारिक कुम्भ में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय-स्तर के विद्वान संत, वैज्ञानिक, शोधार्थी और अध्यात्म से जुड़े अनुभवी विद्वान भाग लेंगे। वैचारिक कुम्भ में विचार-मंथन के लिये चुने गये विषयों में- सिंहस्थ पर विशेष सत्र, अंतर्ज्ञान, विज्ञान एवं अध्यात्म, स्वास्थ्य विज्ञान एवं अध्यात्म, प्रबंधन विज्ञान एवं अध्यात्म, विज्ञान एवं अध्यात्म परिचर्चा के साथ वेदांत एवं आधुनिक भौतिकी विषय शामिल है।
वैचारिक कुम्भ के उदघाटन सत्र में डॉ. एच.आर. नागेन्द्र, कुलाधिपति स्वामी विवेकानन्द योग एवं अनुसंधान संस्थान, बैंगलुरु तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
आर.एस. पाराशर