राज्य रूपंकर कला पुरस्कार घोषित
उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल द्वारा स्थापित ललित कला पुरस्कारों की घोषणा की गयी है। राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा 10 कलाकार की श्रेष्ठ कलाकृतियों का चयन किया गया है।
20 से 26 फरवरी को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह के उदघाटन समारोह में इन श्रेष्ठ कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें इंदौर की सुश्री ममता को देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार, सुश्री नयना शेणवी, इंदौर को मुकुन्द सखाराम भाण्ड पुरस्कार, डॉ. कुसुमलता शर्मा, भोपाल को सैय्यद हैदर रजा पुरस्कार, श्री जितेन्द्र ठाकुर भोपाल को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार, श्री सतीश चडार जबलपुर को जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार, सुश्री नेहा सैय्यद गुना को विष्णु चिंचालकर पुरस्कार, श्री अनिल एस. इजेरी भोपाल को नारायण श्रीधर बेन्द्रे पुरस्कार दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त रघुराज कृष्णराव फड़के पुरस्कार के लिये भोपाल की सुश्री गिरिजा हेमंत वायंगणकर, राममनोहर सिन्हा पुरस्कार के लिये भोपाल की सुश्री सोनम सिकरवार तथा श्री हसरत काज़ी इंदौर को लक्ष्मी सिंह राजपूत पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है।
बिन्दु सुनील