12 वन क्षेत्रपाल सहायक वन संरक्षक बने
राज्य शासन ने 12 वन क्षेत्रपाल को सहायक वन संरक्षक के पद पर पदोन्नत करते हुए नवीन पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं।
पदोन्नति के बाद रणवीर सिंह यादव को अधीक्षक करेरा अभयारण्य माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में, श्री शिवकिशोर जोहरी को श्योपुर वन मण्डल, श्री अविनाश जोशी को अधीक्षक सिंघौरी अभयारण्य औबेदुल्लागंज, श्री हमीदुल्ला खान को राज्य बाँस मिशन भोपाल, श्री संजय पाठक को अनुदेशक वन विद्यालय गोविंदगढ़ रीवा और श्री संदेश महेश्वरी को प्रभारी टाइगर स्ट्राइक फोर्स इटारसी पदस्थ किया गया है।
श्री संदीप कुमार गौतम को इंदौर वन मण्डल, श्री संतोष कुमार शुक्ला को राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर, श्री राजेश शर्मा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय भोपाल, श्री राहुल मिश्रा को अनुदेशक वन विद्यालय अमरकंटक, श्री एच.एस. डाबर और श्री ओम नारायण मिश्रा को राज्य वन विकास निगम भोपाल में पदस्थ किया गया है।
सुनीता दुबे