जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार मलय श्रीवास्तव की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त
जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव की पत्नी, वरिष्ठ पत्रकार श्री मलय श्रीवास्तव तथा उप संचालक जनसंपर्क श्री प्रलय श्रीवास्तव की माताजी श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव शांत स्वभाव, व्यवहार कुशल एवं धार्मिक महिला थीं। स्व. श्रीमती श्रीवास्तव की आयु करीब 78 वर्ष की थी।. श्रीमती श्रीवास्तव का कल बीमारी के चलते निधन हो गया था।
श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुकेश मोदी