तिलहन संघकर्मी संविलियन योजना में वेतन निर्धारण प्रक्रिया तय
राज्य शासन द्वारा राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ के सेवायुक्तों के विभिन्न शासकीय विभाग में संविलियन करने की प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। संविलियत पद के वेतनमान में वेतन निर्धारण इस प्रकार रहेगा; संविलियन की दिनांक को तिलहन संघ में प्राप्त होने वाला वेतन संविलियत पद के वेतनमान के न्यूनतम से कम है, तो न्यूनतम पर और तिलहन संघ से प्राप्त होने वाले वेतन के बराबर की प्रक्रम संविलियत पद के वेतनमान में है, तो उसी प्रक्रम पर।
तिलहन संघ में प्राप्त वेतन संविलियत पद के वेतनमान के 2 प्रक्रम के बीच हो, तो निचले प्रक्रम पर तथा अंतर की राशि व्यक्तिगत वेतन होगी। व्यक्तिगत वेतन की राशि का समायोजन आगामी वेतन वृद्धि में किया जायेगा। संविलियत पद के वेतनमान में संबंधित सेवायुक्त की वेतन वृद्धि की तिथि राज्य शासन के नियमों के अनुसार निर्धारित की जायेगी।
दुर्गेश रायकवार