विभागीय कार्यों का बाह्य मूल्यांकन करवाया जाये
राज्य शासन के निर्देश
राज्य शासन ने निर्देश दिये हैं कि सभी विभाग उनके द्वारा किये जा रहे कार्य, योजना और कार्यक्रमों का तृतीय पक्ष बाह्य मूल्यांकन करवाने की व्यवस्था करें। इससे विभागों में प्रचलित कार्य, योजना और कार्यक्रमों की कमियों को दूर कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। शासन के सभी विभाग से कहा गया है कि समय-समय पर किये गये बाह्य मूल्यांकन की रिपोर्ट से सामान्य प्रशासन विभाग को भी अवगत करवाया जाये।
जन-संकल्प-2013 अनुसार सभी विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के बाहरी मूल्यांकन की व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों में भी कहा गया कि विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का तृतीय पक्ष से मूल्यांकन करवाया जाये।
दुर्गेश रायकवार