संपदा पंजीयन प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण आयोजित होगा
महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के आदेशानुसार ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण की रूपरेखा बनायी गयी है। नवीन व्यवस्था में दस्तावेज लिखने की प्रारंभिक प्रक्रिया से आम जनता एवं विभागीय स्तर पर उपलब्ध मेकर्स तथा बैंकिंग संबंधी दस्तावेजों को बैंकों के सेवा प्रदाताओं द्वारा दस्तावेज तैयार करने की व्यवस्था की गयी है। अतः प्रशिक्षण के माध्यम से संबंधितजनों एवं आमजन को जागरूक किया जायेगा, जिससे दस्तावेजों के पंजीयन हेतु आवेदकों को परेशान न होना पड़े।
रवि