हज आवेदन तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी
मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी ने हज-2016 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 फरवरी, 2016 तक कर दी है। अध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन कुरैशी ने हज कमेटी ऑफ इण्डिया को हज आवेदनों की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था।
अध्यक्ष हज कमेटी ने प्रदेश के सभी इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे तत्काल अपना पासपोर्ट बनवा लें ताकि हज आवेदन के समय असुविधा न हो। पासपोर्ट आवेदन करते समय पासपोर्ट कार्यालय को यह जरूर स्पष्ट करें कि यह पासपोर्ट आवेदन हज-यात्रा पर जाने के लिये है। हज-2016 के लिये आवेदकों को अपने वैध पासपोर्ट, जिसकी वैधता की तिथि कम से कम 10 मार्च, 2017 हो, हज आवेदन से संलग्न करना अनिवार्य होगा।
सुनीता दुबे