top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << एनसीवीटी परीक्षा के प्रथम चरण में शामिल नहीं हो पाने पर मिलेगा दूसरा मौका

एनसीवीटी परीक्षा के प्रथम चरण में शामिल नहीं हो पाने पर मिलेगा दूसरा मौका



अगस्त 2015 में एनसीवीटी में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फरवरी-2016 के केन्द्रों के निर्धारण के लिये परीक्षार्थियों से 3 शहर की ऑनलाइन च्वाइस फीलिंग करवाई गई थी। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से 7978 परीक्षार्थी को उनकी च्वाइस के अतिरिक्त अन्य शहर में परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र जारी हो गया है।

संचालक कौशल विकास श्री एम. सिबि चक्रवर्ती ने बताया कि यदि ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो वे आगामी द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा में उनके परीक्षा केन्द्र के च्वाइस फीलिंग के अनुसार नि:शुल्क सम्मिलित हो सकेंगे। इसकी संभावित तिथि 18 से 28 फरवरी, 2016 है। द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा केवल 7978 परीक्षार्थी के लिये ही नि:शुल्क रहेगी।
राजेश पाण्डेय

Leave a reply