सियाचिन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
भोपाल जिला सैनिक बोर्ड एवं भोपाल एक्स सर्विसेस लीग द्वारा आज स्थानीय सैनिक विश्राम गृह में सैनिक सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित पूर्व सैनिक और उनके परिजनों को विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट, ईसीएचएस एवं एमएच की सुविधाओं सहित बच्चों की छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी गई।
सियाचिन ग्लेशियर में 3 जनवरी 2016 को हुए हिम-स्खलन में शहीद 19 वीं मद्रास बटालियन के 10 सैनिक को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेजर जनरल के.जे. सिंह ने कहा कि सियाचिन हिम-स्खलन में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आन्ध्रा और महाराष्ट्र राज्य के जवानों ने अपना बलिदान दिया जिन्हें हम श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। कार्यक्रम में कर्नल डी.सी. गोयल, कर्नल एस.सी.दीक्षित, ले. जनरल एम.एल. नायडू (सभी सेवानिवृत्त), पूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित थे।
समर चौहान