top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री चौहान से राष्ट्रीय बालश्री सम्मान से पुरस्कृत बच्चों की मुलाकात

मुख्यमंत्री चौहान से राष्ट्रीय बालश्री सम्मान से पुरस्कृत बच्चों की मुलाकात



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में प्रदेश के राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार से सम्मानित बच्चों ने मुलाकात की। राष्ट्रीय स्तर पर बालश्री सम्मान के लिये चुने गये 62 बालश्री बच्चों में 9 मध्यप्रदेश के हैं। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी उपस्थित थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी पुरस्कृत बच्चों को बधाई दी । प्रदेश के जिन बच्चों को राष्ट्रीय बालश्री सम्मान मिला है उनमें भोपाल के निनाद अधिकारी, कु. कृति मालवीय, कु. हिबा खान, इशान सुरेंद्र शुक्ला, रूचि तिवारी, उज्जैन के तनय तलैया, ग्वालियर की प्रियंका पातकार, जबलपुर के शुभम् अहिरवार और सागर की चंद्रिका अग्रवाल शामिल हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जे. एन. कंसोटिया भी उपस्थित थे।
एस.जे.

Leave a reply