top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सियाचिन में हिम-स्खलन में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि 9 फरवरी को

सियाचिन में हिम-स्खलन में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि 9 फरवरी को



जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और भोपाल एक्स सर्विसेस लीग द्वारा सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार 3 फरवरी को हुए हिम-स्खलन में शहीद सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि-सभा 9 फरवरी को होगी। सभा सैनिक विश्राम-गृह बाणगंगा चौराहा पर सुबह 11.30 बजे से होगी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अधिकारी कर्नल डी.सी. गोयल ने भोपाल में निवासरत सभी सैन्य अधिकारी, सैनिक और उनकी विधवाओं से श्रद्धांजलि-सभा में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने की अपील की है।
दुर्गेश रायकवार

 

Leave a reply