top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मंत्री गोपाल भार्गव ने बुधनी ब्लॉक को ओडीएफ घोषित किया

मंत्री गोपाल भार्गव ने बुधनी ब्लॉक को ओडीएफ घोषित किया



पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज सीहोर जिले के बुधनी विकास खण्ड को पूर्णता शौच मुक्त घोषित किया। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष में प्रदेश के विकास में जो प्रगति हुई है वह अत्यंत उत्साहवर्धक है। श्री भार्गव आज बुधनी में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

श्री भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में खुले में शौच मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का केन्द्र-बिन्दु स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी और व्यवहार में बदलाव पर ध्यान दिया जाना है। प्रदेश का हर जिला अपने सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिवेश के अनुसार अपनी पद्धति का चयन करने के लिये स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि इन्दौर ग्रामीण के बाद बुधनी प्रदेश का ऐसा पहला विकासखण्ड है, जहाँ खुले मे शौच से पूर्णत: मुक्ति मिली है। जनता और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है।

लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लिये सही नीति, सही नेता और ठीक नीयत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में विकास के लिये यह तीनों बातें मौजूद हैं। प्रदेश प्राकृतिक रूप से सम्पन्न है। देश में किसानों के लिये फसल बीमा योजना लागू की जा रही है। प्रदेश और सीहोर जिले का सौभाग्य है कि इस योजना को आंरभ करने के लिऐ प्रधानमंत्री श्री मोदी स्वयं सीहोर आ रहे हैं।

श्री भार्गव और श्री सिंह ने कार्यक्रम में 2659.35 लाख की लागत के 12 निर्माण कार्य का लोकार्पण और 1323 लाख से ज्यादा की लागत के 4 कार्य का शिलान्यास किया। इनमें 10 करोड़ की लागत से निर्मित गडरिया नाले से नर्मदा पुल तक की सड़क, 7 करोड़ लागत का रेलवे ओव्हर ब्रिज, 3 करोड़ 15 लाख का बुधनी महाविद्यालय भवन, 76 लाख 29 हजार रूपये का उत्कृष्ट विद्यालय भवन, 56 लाख लागत का हाई स्कूल भवन, 37 लाख 56 हजार की लागत की सी.सी. रोड तथा 52 लाख 60 हजार रूपये के चार ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया, उनमें 459 लाख लागत का आईटीआई बालक छात्रावास, 198 लाख से ज्यादा की लागत का अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, 651 लाख से ज्यादा की लागत की बुधनी जल-प्रदाय योजना तथा 15 लाख की लागत का सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है। जिला पंचायत अध्यक्ष सीहोर श्रीमती उर्मिला मरेठा और विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह मौजूद थे।
महेश दुबे

Leave a reply