सभी शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस मनाया जाएगा
समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमिमुक्त दिवस का आयोजन कर 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेण्डाजोल की गोली वितरित की जाएगी तथा छूटे हुए बच्चों को माप-अप दिवस 15 फरवरी को उक्त गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमिमुक्त दिवस का आयोजन एकीकृत बाल विकास परियोजना,स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के समन्वय से सुनिश्चित करना है।
उल्लेखनीय है कि कृमि/पटार संक्रमण से बच्चों का जहॉ एक ओर शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है वहीं दूसरी ओर उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। बच्चों में कृमि संक्रमण के कारण शालेय उपस्थिति में कमी, एकाग्रता एवं सीखने की क्षमता में कमी आती है।
रवि