प्रमुख सचिव दीपक खाण्डेकर अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत
प्रमुख सचिव दीपक खाण्डेकर को अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत करने के आदेश आज राज्य शासन द्वारा जारी कर दिये गये। श्री खाण्डेकर 1985 बैच के अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी हैं। प्रमुख सचिव वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं वि.क.अ.-सह-सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग, अध्यक्ष व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) श्री खाण्डेकर को अपर मुख्य सचिव वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं वि.क.अ.-सह-सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग, अध्यक्ष प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव पद को अध्यक्ष राजस्व मण्डल के समकक्ष भी घोषित किया गया है।
महेश दुबे