top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मैदानी अमले से मिलने वाली जानकारी नीति निर्धारण में सहायक

मैदानी अमले से मिलने वाली जानकारी नीति निर्धारण में सहायक



खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर शाह आपूर्ति अधिकारी संघ के कार्यक्रम में
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि मैदानी अमले से मिलने वाली जानकारी विभाग के नीति निर्धारण में काफी कारगर साबित होती है। मंत्री कुंवर शाह आज जबलपुर में मध्यप्रदेश आपूर्ति अधिकारी संघ की साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे।

खाद्य मंत्री कुंवर शाह ने कहा कि एक वर्ष के भीतर विभाग के सभी आवश्यक खाली पदों को भरा जायेगा। प्रदेश में जल्द ही तहसीलों में भी विभागीय दफ्तर खोलने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सभी माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। संघ के पदाधिकारियों ने विभाग में निरंतर कम हो रहे स्टॉफ के बारे में जानकारी दी।

आदिवासियों के हित संरक्षण के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध

खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि राज्य सरकार आदिवासियों के हित के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने आदिवासी भाईयों से राज्य सरकार की योजनाओं का आगे आकर लाभ उठाने का आव्हान किया। खाद्य मंत्री कुंवर शाह आज जबलपुर में गोंड समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जबलपुर में गोंड समाज को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये सामुदायिक भवन दिलवाये जाने के प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम को अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी ने भी संबोधित किया।
मुकेश मोदी

 

Leave a reply