उपभोक्ता सुविधा के लिए फीडरकर्मी मौके पर ही देंगे रसीद
बिजली का बीट सिस्टम एक मार्च से होगा लागू
प्रदेश में उपभोक्ता की सुविधा के लिये बिजली का बीट सिस्टम 1 मार्च से लागू होगा। इस व्यवस्था में फीडर से जुड़े कर्मी को राजस्व वसूली की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। नई व्यवस्था में बिजली कंपनी ने फीडरकर्मी (फीडर से जुड़े लाइन कर्मचारी) को मनी रसीद बुक भी जारी की है। यह फीडरकर्मी बिजली बिल वितरित करने के बाद उन उपभोक्ताओं से राशि ले सकेंगे, जिन्होंने बिजली बिल जमा नहीं किये हैं। यह कर्मचारी या फीडरकर्मी अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन की रसीद भी जारी कर सकेंगे। नए कनेक्शन का फार्म भरवाकर रसीद भी जारी कर सकेंगे और बिजली से जुड़े ऐसे सभी काम, जिनसे कंपनी को पैसा मिलता है उसके एवज में पक्की रसीद देंगे।
फीडरकर्मी द्वारा प्राप्त रसीदों का मिलान बिजली कंपनी के वितरण केन्द्र द्वारा किया जायेगा। इस व्यवस्था से बिजली कंपनी को सही समय पर राजस्व मिल सकेगा।
मुकेश मोदी