top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रत्येक शिक्षक को एम शिक्षा मित्र के तहत अनिवार्यतः अपनी ई उपस्थिति विद्यालय से देनी होगी

प्रत्येक शिक्षक को एम शिक्षा मित्र के तहत अनिवार्यतः अपनी ई उपस्थिति विद्यालय से देनी होगी



 अब शिक्षक अपने मोबाईल में एम शिक्षा मित्र मोबाईल से विद्यालय में समय पर पहुंचकर विद्यालय से अपनी उपस्थिति पोर्टल में दर्ज करायेंगें। निर्देशों के तहत शिक्षक एवं अधिकारी एवं कर्मचारियो को मोबाईल एप के माध्यम से वेतन पर्ची, शिकायत निवारण, विभागीय निर्देश, शाला निरीक्षण रिपोर्ट, शाला को विभिन्न मदों से प्राप्त राशि की जानकारी, छात्रों की स्कॉलरशिप स्टेटस, अवकाश हेतु आवेदन, दैनिक उपस्थित दर्ज करना, शाला से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी, एजुकेशन पोर्टल पर साझा करना तथा अन्य आवश्यक जानकारी एवं सेवाएं प्राप्त की जाएंगी। इस योजना के तहत 03 सितम्बर 2015 से प्रायोगिक तौर पर शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी विद्यालय, कार्यालयों में प्रभावी है।
रवि

Leave a reply