top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << डीआरडीए योजना में लंबित वेतन-भत्तों के भुगतान के लिए राशि जारी

डीआरडीए योजना में लंबित वेतन-भत्तों के भुगतान के लिए राशि जारी



जिला पंचायतों में डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) योजना में कार्यरत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं कर्मचारियों के लंबित वेतन-भत्तों के भुगतान के लिये आवश्यक राशि का अग्रिम आवंटन जारी किया जा रहा है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा ने हाल ही में निर्देश दिये थे। आवंटन आदेश जारी करने के लिये पंचायत राज संचालनालय द्वारा सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।

पंचायत राज संचालनालय ने उपलब्ध बजट से डीआरडीए योजना में चालू वित्त वर्ष में समायोजन की शर्त पर राज्यांश की अग्रिम राशि रुपये 3 करोड़ 6 लाख का आवंटन जिलों को किया है। राशि का उपयोग 31 मार्च के पहले करने को कहा गया है।
केके जोशी

 

Leave a reply