top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आई.टी.आई. में दिया जायेगा टूरिज्म का प्रशिक्षण-उच्च शिक्षा मंत्री गुप्ता

आई.टी.आई. में दिया जायेगा टूरिज्म का प्रशिक्षण-उच्च शिक्षा मंत्री गुप्ता


साइंस, कॉमर्स और ऑर्टस विषय के साथ खुलेंगे नये कॉलेज
उच्च शिक्षा मंत्री गुप्ता ने दिये निर्देश

अब जो भी नये कॉलेज खुलेंगे, उनमें साइंस, कॉमर्स और ऑर्टस विषय एक साथ शुरू किये जायेंगे। आई.टी.आई. और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में टूरिज्म के विभिन्न पहलू पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश आज विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।

गुप्ता ने कहा कि 10 जिले, जहाँ पर कन्या महाविद्यालय नहीं हैं, में कॉलेज के साथ ही छात्रावास और पुस्तकालय खोलने का भी प्रस्ताव बनायें। शासकीय एवं निजी कन्या छात्रावासों की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दें। उन्होंने कहा कि छात्राओं को मिलने वाला आवागमन भत्ता 5 से बढ़ाकर 10 रुपये प्रतिदिन करें। छात्राओं को घर से कॉलेज आने के लिये यह भत्ता दिया जाता है। कॉलेज में लगने वाले कॅरियर मेले में प्रभारी मंत्री, विधायक और जन-प्रतिनिधि तथा पत्रकारों को भी बुलाया जाये।

जबलपुर में खुलेगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जबलपुर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव शीघ्र बनायें। यह यूनिवर्सिटी भोपाल की लॉ यूनिवर्सिटी की तर्ज पर बनेगी।

लापरवाही पर जाँच अधिकारी निलंबित

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जाँच में लापरवाही पर संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के प्राचार्य श्री पी.एस. तिवारी को निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय महाविद्यालय बैढ़न के सहायक प्राध्यापक श्री अविनाश चन्द्र शुक्ला को भी निलंबित करने के निर्देश दिये। प्राचार्य श्री तिवारी ने सहायक प्राध्यापक श्री शुक्ला की जाँच की थी।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अनसर्विस्ड 28 विकासखण्ड में नये आई.टी.आई. शुरू करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भोपाल में 10 हजार विद्यार्थी की क्षमता का विश्व-स्तरीय आई.टी.आई. स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र की जाये। संभाग-स्तर के आई.टी.आई. राष्ट्र-स्तरीय होंगे। श्री गुप्ता ने एस.डी.सी. का निरीक्षण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. भवन के साथ अधिकारी-कर्मचारी आवास भी बनवायें।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय सिंह और आयुक्त उच्च शिक्षा श्री उमाकांत उमराव भी उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय

 

Leave a reply