top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्य सचिव ने की नागरिकों से साप्ताहिक भेंट

मुख्य सचिव ने की नागरिकों से साप्ताहिक भेंट



 
मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा से मंत्रालय में आज साप्ताहिक भेंट के दौरान आवेदकों ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

श्री नारायण सिंह ग्राम कल्याणपुरा (झाबुआ) ने मुख्य सचिव को आवेदन पत्र देकर उनकी भूमि पर हुए कब्जे की जानकारी दी और कब्जा हटवाने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने कलेक्टर झाबुआ को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

 श्रीमती गायत्री राजपूत जबलपुर निवासी ने मुख्य सचिव को आवेदन देकर बताया कि गौतमगंज, गढ़ा में संचालित विद्यालय की भूमि पर कतिपय व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है। मुख्य सचिव ने कलेक्टर, जबलपुर को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

श्री कुलदीप तिवारी, संतोष डांगी ने आवेदन-पत्र देकर बताया कि पैरामेडिकल परीक्षा, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी में उन्हें प्रतीक्षा सूची का उम्मीदवार होने के पश्चात चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं कर और रोजगार से वंचित रखा गया है। मुख्य सचिव द्वारा प्रमुख सचिव पशुपालन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। श्री के.एल. पोहानी सतना ने मुख्य सचिव से भेंट कर बताया कि भारत सरकार द्वारा सिंधी विस्थापित परिवार का पुनर्वास किया गया था, लेकिन आवंटित भूखंडों का नामांतरण नहीं हो रहा है। मुख्य सचिव ने कलेक्टर, सतना को कार्यवाही के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव से नरेंद्र गुप्ता सबलगढ़ (मुरैना ) ने भेंटकर डॉ अम्बेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दिए जाने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को कार्यवाही के निर्देश दिए।

नरसिंहपुर निवासी श्री रामसिंह लोधी ने आवेदन में बताया कि उनके पिता लाइनमेन थे जिनकी सेवा में रहते हुए करंट लगने से मृत्यु हुई। पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है। मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को दो सप्ताह में कार्यवाही कर अवगत करवाने के निर्देश दिए। रीवा के श्री पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत उनके पिता की सेवा में रहते हुए मृत्यु के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने का प्रकरण मुख्य सचिव के सम्मुख रखा। मुख्य सचिव ने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को प्रकरण का नियमानुसार निराकरण दो सप्ताह में करने के निर्देश दिए।

नागरिकों से भेंट में भोपाल के कैरियर महाविद्यालय के छात्र श्री बी पी गोस्वामी ने वर्ष 2014-15 के बी.एड. छात्रों के परीक्षा परिणाम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा न्यायालयीन प्रकरण के आधार पर घोषित नहीं किए जाने का मामला प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यरत श्रीमती ज्योत्सना त्रिपाठी तथा श्रीमती अवशेषा गोंडाने के सेवा में वरिष्ठता तथा पदोन्नति संबंधी प्रकरण पर प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा को प्रकरण का परीक्षण करवाने ने निर्देश दिए।
संदीप कपूर/अशोक मनवानी

 

Leave a reply