top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << लघु वनोपज संघ लांच करेगा नए औषधीय उत्पाद

लघु वनोपज संघ लांच करेगा नए औषधीय उत्पाद



 भोपाल में आगामी 7 फरवरी को होने वाले तेन्दूपत्ता संग्राहकों और वन समितियों के राज्य-स्तरीय महा-सम्मेलन में लघु वनोपज संघ गर्भवती महिलाओं के लिए दो नई आयुर्वेदिक औषधि भी लांच करेगा। एक औषधि गर्भवती माता के शरीर में होने वाली कमियों को दूर कर शिशु के स्वस्थ विकास में सहायक होगी। दूसरी औषधि सुबह होने वाली अस्वस्थता को दूर करेगी। किसी भी साइड-इफेक्ट से मुक्त इन औषधियों का निर्माण प्रदेश की मातृ-शिशु स्वास्थ्य दर को सुदृढ़ करने के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार के निर्देश पर संघ औषधीय पेड़-पौधे, उनसे निर्मित दवा और संबंधित बीमारियों के नाम की जानकारी वाली पुस्तिका भी सम्मेलन में जारी करेगा।

महा-सम्मेलन में प्रदेश के 50 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहक और वन-समिति के सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। संग्राहकों और सदस्यों के महा-सम्मेलन में तेन्दूपत्ता बोनस, काष्ठ और बाँस लाभांश के वितरण के साथ ही लघु वनोपज संघ की प्राथमिक वनोपज समितियों और जिला यूनियन डायरेक्टरी का भी विमोचन होगा। सम्मेलन से ही सागोन के प्रमाणीकृत बीज 'एम.पी. टीक सीड्स'' के वितरण की भी शुरूआत होगी।
सुनीता दुबे

 

Leave a reply