top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री चौहान ने की उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा

मुख्यमंत्री चौहान ने की उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा


छात्रावास सुविधा बढ़ाने निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की बनेगी योजना
जबलपुर में स्थापित होगा विधि विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रावास सुविधा बढ़ाने में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की नई योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने शहरों में आने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। उन्होंने हॉस्टल सेवा प्रबंधन पोर्टल बनाने के भी निर्देश दिये। श्री चौहान उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

श्री चौहान ने जबलपुर में विधि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये बधाई दी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की जीआरई 20.04 हो गई है।

मुख्यमंत्री ने गाँव की बेटी, प्रतिभा किरण, विक्रमादित्य नि:शुल्क शिक्षा, छात्राओं के लिये यातायात सुविधा और विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये योजनाओं में सुधार के निर्देश दिये। श्री चौहान ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अनुदान देने के नये मापदंड भी तय किये जाना चाहिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चुनिंदा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को शिक्षण, अकादमिक गतिविधियों और अनुसंधान की दृष्टि से विश्व-स्तरीय बनाने की भी योजना तैयार करने के निर्देश दिये। बताया गया कि विश्व बैंक के सहयोग से विश्वविद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता और अधोसंरचना बढ़ाने की कार्य-योजनाएँ तैयार कर ली गई हैं।

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ए.एस.

 

Leave a reply