मुख्यमंत्री और मंत्रि-परिषद ने किया इंदिरा सागर के टापू में जल-सुरक्षा चौकी का आकस्मिक निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल अपने हनुवंतिया भ्रमण के दौरान खण्डवा वन-मण्डल के बोरियामाल टापू पर निर्मित नवीन वन-सुरक्षा जल-चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री-मण्डल के सदस्य और मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने चौकी स्थापना के 5 दिन के भीतर ही लगभग 3.50 लाख की सागोन लकड़ी की चोरी पकड़ने और व्यवस्था की तारीफ की। श्री चौहान ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से टापू बने वन क्षेत्र में होने वाली चोरी पर अंकुश लगा है। उन्होंने इस व्यवस्था को और अधिक व्यापक करने के निर्देश दिये।
इंदिरा सागर सरोवर बनने के बाद खण्डवा एवं खरगोन जिले के कई वन क्षेत्र में कई टापू बन गये थे। टापूओं की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये वन विभाग ने विगत वर्ष नवाचार योजना में इस क्षेत्र में वन-सुरक्षा जल-चौकी का निर्माण कर तीव्र गति की नाव उपलब्ध करवायी है।
सुनीता दुबे