पूर्णी की दीवारों पर बनीं पेंटिंग लोगों को भायी
खण्डवा जिले के नवनिर्मित टूरिस्ट काम्पलेक्स के पास स्थित पूर्णी सहित अन्य चार-पाँच गाँव लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनें है। दरअसल इन गाँव की दीवारें पर ग्राम्य जनजीवन, वन्य प्राणी और पक्षियों को केन्द्रित कर बनाई गई पेंटिंग बहुत अच्छी बन पड़ी हैं। यह पेंटिंग खण्डवा की प्रोफेसर सुश्री.शबनम शाह के साथ आर्ट कॉलेज की छात्राओं ने बड़े उत्साह और करीने के साथ बनाई हैं। पूर्णी गाँव हनुवंतिया टूरिस्ट काम्पलेक्स के रास्ते पर ठीक पहले स्थित है। यहाँ उत्साह और उमंग का माहौल है।
इसके पहले आज सुबह इंदौर से लेकर हनुवंतिया तक रास्ते में सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्री-परिषद के सदस्यों का ग्रामवासियों द्वारा उत्साह से स्वागत किया गया।
अनेक स्थानों पर तोरण द्वार बनाये गये बेण्ड-बाजे के साथ मंत्रि-परिषद सदस्यों का स्वागत किया गया। इंदौर से चोरल, बड़वाह, सनावत, मोरटक्का, पुवासा, मुंदी सहित अनेक स्थानों पर ग्रामवासी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और मंत्रि-परिषद के अन्य सदस्यों का स्वागत किया।
आर.बी. त्रिपाठी