top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << होमगार्ड के चयनित प्लाटून कमाण्डर के साक्षात्कार की तिथि तय

होमगार्ड के चयनित प्लाटून कमाण्डर के साक्षात्कार की तिथि तय



होमगार्ड विभाग के प्लाटून कमाण्डर के 51 रिक्त पद की पूर्ति के लिये लिखित परीक्षा में 281 उम्मीदवार को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और साक्षात्कार 27 से 29 फरवरी तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, जहाँगीराबाद, भोपाल में होगा।

घोषित परीक्षा परिणाम के क्रम के अनुसार 01 से 100 तक 27 फरवरी को, क्रमांक-101 से 200 तक 28 फरवरी को और क्रमांक-201 से 281 तक 29 फरवरी को साक्षात्कार होगा। इन तिथियों में साक्षात्कार प्रात: 8 बजे से होगा।
मुकेश मोदी

 

Leave a reply