हनुवंतिया टापू पर दो तम्बू में लगी आग का केबिनेट बैठक से संबंध नहीं
खण्डवा जिले के हनुवंतिया में आज दो अस्थायी तम्बू में लगी आग दो मिनट में बुझा दी गई है। इन तम्बू का वहाँ 2 फरवरी को होने वाली केबिनेट बैठक की व्यवस्था से कोई संबंध नहीं है। न ही मुख्यमंत्री और मंत्रीगण इन तम्बूओं में रूकने वाले थे। केबिनेट बैठक क्रूज में होगी। इसके अलावा हनुवंतिया में पूर्व से पर्यटन विकास निगम की 10 स्विस कॉटेज है, जो पूर्णतया सुरक्षित है।
आज जिन दो अस्थायी तम्बुओं में आग लगी, वह तम्बू 12 से 21 फरवरी को होने वाले जल-महोत्सव के अंतर्गत आने वाले पर्यटकों के लिये लगाये जा रहे लगभग 150 तम्बुओं का हिस्सा है। सुरक्षा में चूक की बात निराधार है। तम्बू में लगी आग मजदूरों की असावधानी से होना बताया गया है।
मनोज पाठक