top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आदर्श विद्युत ग्राम बन रहा है विदिशा का कागपुर

आदर्श विद्युत ग्राम बन रहा है विदिशा का कागपुर



भोपाल से 60 किलोमीटर दूर विदिशा जिले का कागपुर आदर्श विद्युत ग्राम के रूप में विकसित हो रहा है। कागपुर के रहवासी बिजली को लेकर बहुत जागरूक हैं। कागपुर से सटे लगभग 20 अन्य गाँव भी आदर्श विद्युत ग्राम बनने के लिए अग्रसर हैं।

कागपुर में 24 घंटे बिजली मिल रही है। ग्राम में 120 अतिरिक्त खम्बे लगाये गए हैं। खम्बों पर उच्च क्षमता के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। पोल पर केबलीकरण किया गया है। कुल 300 उपभोक्ता के घर में बाकायदा डिजीटल मीटर लगाकर बिजली मिल रही है। गाँव में जिन निवासियों को आंकलित खपत के बिल दिये गये थे, उन्हें पुनरीक्षित कर दिया गया है। सभी उपभोक्ता को मीटर रीडिंग के आधार पर बिल दिये जा रहे हैं। कागपुर एक ऐसा विद्युत ग्राम बन गया है जहाँ किसी भी उपभोक्ता को बिजली कंपनी से कोई शिकायत नहीं है। ग्राम पंचायत ने फैसला लेकर बिजली कंपनी से संपर्क कर गाँव में सड़क बत्ती लगाने के लिए एस्टीमेट माँगा है। बिजली कम्पनी एस्टीमेट राशि जमा होने पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर देगी। गाँव के रहवासियों को बिजली संरक्षण के उपाय भी बताये जा रहे हैं। गाँव की बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये नियत समय पर शिविर भी लगाये जा रहे हैं।

परिकल्पना यह है कि कागपुर गाँव के साथ उससे जुड़े 15-20 गाँव में इस तरह बिजली आपूर्ति की जाये कि उन्हें बिना बाधा के गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलना सुनिश्चित हो। गाँव के लोगों को यह समझाइश दी गयी है कि 'जितनी खपत उतना दाम'' दिया जाये। ग्रामवासियों को कुटीर उद्योग और फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुकेश मोदी

 

Leave a reply