top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा

प्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा



खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया द्वारा इंदौर जिले में सांवेर में स्नूकर चेम्पियनशिप का समापन
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेलकूद युवाओं के मानसिक के साथ शारीरिक विकास के लिये जरूरी है। श्रीमती सिंधिया आज इंदौर जिले के सांवेर में राष्ट्रीय बिलियर्ड एण्ड स्नूकर चेम्पियनशिप का समापन कर रही थीं। पुरूष वर्ग में मुम्बई के आदित्य मेहता और महिला वर्ग में कर्नाटका की विद्या पिल्लई चेम्पियन रहीं।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि इंदौर खेल की नर्सरी है। यहाँ खेलकूद के लिये अधोसंरचना और अच्छा वातावरण है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से युवा वर्ग अनुशासित और मजबूत बनेगा और राष्ट्र के विकास में योगदान देगा। खेलकूद से मनुष्य में धीरज और अनुशासन की भावना विकसित होती है।

कार्यक्रम को भारतीय बिलियर्ड एण्ड स्नूकर महासंघ के अध्यक्ष श्री पी.वी.के. मोहन ने भी संबोधित किया। संघ के मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री भोलू मेहता ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान 15 टेबल पर 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने मैच खेले। राज्य शासन के सहयोग से इन्दौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित 24 प्रदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
महेश दुबे

 

Leave a reply