कृषि विपणन पुरूस्कार योजना प्रारंभ
राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 फरवरी से 31 जुलाई,16 तक की अवधि के लिए कृषि विपणन पुरूस्कार योजना 2016 (प्रथम) 1 फरवरी से प्रारंभ की जा रही है जिसमें कुल दस पुरूस्कार में एक लाख चार हजार रूपये की राशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
कृषि विपणन पुरूस्कार योजना 2015-16 (प्रथम) के अंतर्गत जो दस पुरूस्कार कृषकों को दिए जाएंगे उनमें एक प्रथम पुरूस्कार रूपये 21 हजार, दो द्वितीय पुरूस्कार 15-15 हजार, 3 तृतीय पुरूस्कार 11 - 11 हजार तथा चार चतुर्थ पुरूस्कार 5 - 5 हजार राशि के प्रदान किए जाएगे।
रवि