वाणिज्यिक कर मंत्री मलैया द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा
राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य समय पर पूरे करें
वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने अधिकारियों को राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। श्री मलैया जबलपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे।
मलैया ने कहा कि जबलपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत पंजीयन विभाग के 15 जिले में स्टॉम्प और पंजीयन शुल्क के राजस्व की वसूली में तेजी लायें। उन्होंने एक अगस्त, 2015 से लागू ई-पंजीयन की समीक्षा की और सफल क्रियान्वयन पर संतोष जाहिर किया। उप महानिरीक्षक पंजीयन श्री नरेन्द्र शर्मा ने 'सम्पदा'' परियोजना के तहत लागू ई-पंजीयन की जानकारी दी।
मलैया ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जबलपुर संभाग की सिंचाई परियोजनाओं से रवि फसलों के लिये दिये जा रहे पानी की जानकारी ली। उन्होंने डिण्डोरी जिले में सिंचाई रकबा बढ़ाये जाने और संभाग में निर्माणाधीन लघु और मध्यम सिंचाई परियोजनाओं को जल्दी पूरा करने को कहा। श्री मलैया ने आबकारी अधिकारियों से भी राजस्व वसूली की समीक्षा की।
महेश दुबे