मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रचुर भण्डार–केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर
औद्योगिक विकास में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में – श्रीमती यशोधरा राजे
प्रदेश के उत्पादों को विश्व बाजार मुहैया करवाने नौवीं एमपी एक्सपोर्टेक शुरू
प्रदेश के उद्यमियों के उत्पादों को विश्व बाजार मुहैया करवाने के लिये नौवीं एमपी एक्सपोर्टेक (रिवर्स बायर्स-सेलर मीट) आज ग्वालियर में शुरू हुई। केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस मीट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने दुनियाभर से आए आयातकों का आह्वान किया कि मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रचुर भण्डार है, यहाँ के उत्पादों को बेझिझक खरीदिये। उन्होंने कहा केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार आयातकों और प्रदेश के उत्पादकों को व्यवसाय के लिये हर तरह की सुविधाएँ मुहैया करवायेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सरकार की यह जिम्मेदारी है कि लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उत्पादों को अच्छा बाजार भी मुहैया करवाये। इस दिशा में मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 10 साल में मध्यप्रदेश में अनुकूल माहौल बना है। इससे बड़े-बड़े उद्यमी यहाँ निवेश के लिये आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा ग्वालियर में स्टोन पार्क के जरिए पत्थर का विश्वभर में निर्यात हो रहा है। इसी कड़ी में यहाँ कालीन एवं प्लास्टिक पार्क भी जुड़ने जा रहे हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे ने कहा कि तेजी से हो रहे औद्योगिक निवेश के लिहाज से पूरे देश में मध्यप्रदेश पाँच अग्रणी राज्य में शामिल है। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में उच्च स्तरीय अधोसंरचना भी मौजूद है। प्रदेश की विकास और कृषि उत्पादकता दर भी पिछले तीन वर्ष से दहाई के अंक से भी ऊपर बनी हुई है।
मीट में आए 20 देश के 71 क्रेता, प्रदेश के 92 विक्रेताओं के लगे स्टॉल
ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर में हो रही इस तीन दिवसीय मीट में 20 देश के लगभग 71 बायर (आयातक) आए हैं। साथ ही सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की 10 कंपनियाँ भी इस मीट में सहभागिता कर रहीं हैं। ग्वालियर-चंबल अंचल सहित सम्पूर्ण प्रदेश की लगभग 92 विक्रेता (सेलर) ने 120 स्टॉल लगाये हैं। इनमें से आधे से अधिक विक्रेता ग्वालियर चंबल अंचल के हैं।
रिवर्स बायर्स-सेलर मीट में खासतौर पर 6 सेक्टर के 92 विक्रेता ने स्टॉल लगाए हैं। इनमें आयुर्वेदिक एवं हर्बल प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग गुड्स, फार्मा, स्टोन, टैक्सटाइल एवं प्रोसेस फूड शामिल हैं। इनके अलावा सेवा क्षेत्र एवं सरकारी में 10 इकाईयों द्वारा स्टॉल लगाए जायेंगे। इनमें एमपी एसएमई, एमकेडी कार्गो वेस, एपीईडीए, मध्यप्रदेश टूरिज्म, ईसीजीसी-लिमिटेड, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसिंड बैंक, डीजीएफटी एवं एनपीएलयूएन शामिल हैं।
मनोज पाठक