top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया मृगनयनी के नये सु-सज्जित शो-रूम का लोकार्पण

उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया मृगनयनी के नये सु-सज्जित शो-रूम का लोकार्पण



वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज ग्वालियर में मृगनयनी के नये स्वरूप में सु-सज्जित शो-रूम का लोकार्पण किया। पाटनकर तिराहा स्थित मृगनयनी शो-रूम की साज-सज्जा पर 55 लाख की राशि व्यय हुई है।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में शासकीय प्रतिष्ठानों की भी साज-सज्जा एवं स्वरूप आकर्षक होना चाहिये, तभी अधिक ग्राहक इन प्रतिष्ठानों में आयेंगे। श्रीमती सिंधिया ने शो-रूम के सभी काउंटर का अवलोकन किया। उन्होंने उपलब्ध उत्पादों की गुणवत्ता एवं ग्राहकों की माँग के बारे में भी जानकारी ली।

ग्वालियर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, एलयूएन के प्रबंध संचालक श्री व्ही.एल. कांताराव, ट्राइफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा आदि उपस्थित थे।
आर.एस. पाराशर

 

Leave a reply