महा-सम्मेलन में 50,000 तेन्दूपत्ता संग्राहक भाग लेंगे
राजधानी के जम्बूरी मैदान में 7 फरवरी 2016 को तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं वन समितियों का महा-सम्मेलन हो रहा है। इसमें प्रदेश के 50 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों और वन समिति सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार और उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता मौजूद रहेंगे।
महा-सम्मेलन का उद्देश्य तेन्दूपत्ता संग्राहकों और वन समितियों को अधिक गति देना, अधिक सक्षम बनाने के लिए उनसे सीधा संवाद, नवीनतम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और संवाद के आधार पर उनके लिए भविष्य की नीति निर्धारण करना है। देश के पूरे तेन्दूपत्ता उत्पादन का 25 प्रतिशत प्रदेश में होता है।
सुनीता दुबे